सत्य यही है....
अगर आप मुस्लिम हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि जिस देश में आप हजारों सालों से रह रहे हैं वहां आप असुरक्षित हो गए हैं, अगर आप दलित हैं और अपको अपनी जिंदगी के हर पल में बेइज्जती महसूस होने लगी है, अगर आप हिंदू हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि हर जगह गायों को काटा जा रहा है, अगर आप जैन हैं और आपको लगने लगा है कि आपकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होने लगा है, अगर आप पंजाबी हैं और सोचते हैं कि सारा यूथ ड्रग्स ले रहा है तो केवल एक काम कीजिए.... सोशल मीडिया से दूर हो जाएं, न्यूज देखना बंद कर दें और अपने चारों तरफ अपने उन दोस्तों को देखें जो अलग-अलग जाति, संप्रदाय और वर्गों से आते हैं और आपको महसूस होगा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे देशों में से एक में रहते हैं। बस मानवता निभाये😀👌🏻
Online astrology
www.astrotechlab.Weebly.com