Ramal Science

YES....
"DOTS CAN GIVE YOUR ANSWER...."


'रमल विज्ञान' से भविष्य जानने की विद्या



मान्यता है कि इल्म-ए-रमल(रमल विज्ञान) का विकास अरब में हुआ। कुछ मुसलमान ज्योतिषी तो ऐसा ही मानते हैं पर जानकार इसे भारत के प्राचीन बिंदु विज्ञान का हिस्सा मानते हैं, जो हजारों साल से लुप्तप्राय है। तंत्रशास्त्र के बिंदु विज्ञान की उत्पत्ति के सूत्र तब मिलते हैं जब शिव सती की खोज कर रहे थे। सती को खोजने के लिए उन्होंने स्वयं में से भऐरव को प्रकट किया और अपनी प्राणप्रिये की तलाश का आदेश दिया। तब भैरव ने शिव के समक्ष कुछ बिंदु बना दिए। विशेष विधान से बने निर्मित इन बिंदुओं में अपनी प्राणेश्वर सती को ढूंढने को कहा। तब शिव ने विशेष विधि द्वारा जागृत उन बिंदुओं में से सातवें लोक में अपनी प्रिये का दीदार किया। तभई से बिंदु और रेखा शास्त्र का जन्म हुआ।

बहुत समय तक इस विद्या का विकास भारत में ही हुआ पर भारत में मुसलमानों के आगमन के बाद से अरब देशों में इस विद्या को प्रश्रय मिला और वही उसका विकास हुआ। इस विधा में प्रश्न तंत्र, फालनामा और मूक प्रश्न पद्धति की तरह आकाशीय ऊर्जा के द्वारा प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए जाते हैं।

कैसे मिलता है प्रश्न का उत्तर

रमल शास्त्र के द्वारा प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए अरबी पासों की जरूरत होती है जिन्हें 'कुरा' कहते हैं। इस कुरा को प्रश्नकर्ता के हाथ से एक विशेष क्षेत्र में डाला जाता है। उस पासे की प्राप्त आकृति और बिंदु से एक प्रस्तार का निर्माण होता है जिसे अरबी भाषा में जायचा कहते हैं। जायचा में 16 घर होते हैं। जायचा में 1,5,9 और 13वां घर अग्नि तत्व के, 2,6,10,14वां घर वायु का होता है, 3,7,11 और 15 वां घर जल का और 4,8,12 और 16 वां घर पृथ्वी से संबंध रखता है। रमल शास्त्र के अनुसार, रमल शास्त्र के अनुसार, कुरा से 16 तरह की शक्लें बनती हैं। उन्हीं शक्लों के आधार पर रमलाचार्य विशेष नियमों का पालन करते हुए प्रश्नों के सही उत्तर और भविष्य के सटीक संकेत देते हैं।

रमल शास्त्र में जन्म विवरण, ग्रह-नक्षत्र की गणना या पंचांग की जरा भी आवश्यकता नहीं होती। शरीर के किसी चिन्ह का भी कोई अर्थ निकाला जाता है।

What is RAMAL.? 

If is a very ancient and divine science. Its root are in Arabic country. It is very much developed by sages of our country. After some era it goes under darkness. Now a days only few experts are there who devotedly work over there. I am a lucky guy because I aware about this ancient and perfect astrological & Spiritual science under divine blessing and mercy of my Sadgurudeo Pujyapaad Swami Nikhilishwaranandji (Dr.N.D.Shrimaliji). .

I hope may I help you through this science to solve your life problems. 

RAMAL - Accurate and specific spiritual and prediction science..


Image result for ramal science

Based on the figures (Digits), obtained by throwing the dices, not the ordinary dices mind you, its 2 sets of four dices pinned through center to join, containing dots from 1-4., if you have read the great epic Mahabharata, you may get an idea by looking at Shakuni's Pansa Used to play the game Chaupad or Chausar, a calculation is arrived at, called "Jayacha" which contains only horizontal lines and dots. Master of Ramal predicts, diagnoses and prescribes the course of action after drawing the Jaycha.

Its an age old, perhaps from the ages of Mahabharat, science of prediction, Originated in India, traveled to middle East, and then again came back, now a days a very few people perform this art and science of prediction and fortune telling.

`ILMU 'R-RAML -Geomancy, A pretended divination by means of lines on sand. It is said to have been practiced as a miracle by six-prophets, viz. Adam, Idris', Luqman, Armiya (Jeremiah), Sha`ya' (Isaiah), Daniel.


Feel free to consult us...

Consultant Astrologer
Dr.Suhas. R.
MCM, Ph.D.(Astro.Sci.)




No comments:

Featured Post

Read Google books-Astrologer Dr.Suhas

www.astrotechlab.weeebly.com >