Friday, November 27, 2020

इस आनलाईन ठग से सावधान ...

आज दि 27-11-2020  को करीब दोपहर ३.२० के आसपास मुझे    +918397024861 इस मोबाइल से Call आया जब मै अपने कार्य मे व्यस्थ था । वह बोला मेरा नाम साहील है । मै जम्मू कश्मीर मे इंडियन आर्मी मे हु । मुझे अच्छा लगा की चलो एक सैनिक की सेवा का मौका मिल रहा है जो हमारे लिए अपनी जान की बाजी लगाते हेेै । मेरे  क्लायेंट देश-विदेश से है । इसलिए यह नयी बात नही थी । वह बोला,पंडितजी क्या आप वास्तु पुजा करते है । मैने कहा हा । वह बोला मेरी पोस्टींग जम्मू कश्मीर सेक्टर मे है । मैने नागपुर के पास जो गोधनी गाव है वहा एक बंगला लिया है । वहा की वास्तु पुजा करनी है । मैने कहा कब करनी है । वह बोला जल्द ही करनी है । मैने कहा, मुहूर्त देखकर बताता हु । मैने मुहूर्त देखा और कहा की, १० दिसम्बर का महुर्त है । वह बोला ठीक है । मैने कहा आप किसीको भेज दिजीये और मेरे इस नंबर पर call कीजीए । वह बोला मेरी बीवी और बच्चे है । मैने कहा ठीक है आप किसीको भेज दिजीये, उनके पास मै सामग्री की लिस्ट दे दुंगा । वह बोला पंडितजी सामग्री आप ही लेकर आये और पुजा करवा दे । मेरे बच्चे छोटे है। मैने कहा ठीक है । आप दक्षिना आनलाईन पे कर दिजीजे । और अपने घर का पत्ता भेज दिजीए । उसने कहा ठीक है । मैने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया । उसने फीर से मुझे call कीया ओर कहा की आप अपना बलेंस चेक करे । मैने अपना bank balance देखा पेमेंट नही आया था । मैने कहा की आपका कोई पेमेंट नही आया है । आप Screenshot भेजे । उसने कहा की मैने पैसे भेजे है आर्मी कोड से ।  आपका what's app देखे । मैने अपना what's app देखा । उसमे ९०९०५०२३१० इस What's app number  भेजा गया एक क्यु आर कोड का फोटो था । जिसपर इंडियन आर्मी लिखा था । मेरे पास कोई पेंमेंट नही आया था । वह गुस्सा हुआ और बोला की मैने अभी पेमेंट भेजा । आप पेम्ंट अप ओपन करे और बलेंस चेक करे । उसने जल्दी जल्दी मे मुझसे पुछा  आपका पिछला balance क्या था मैने कहा, २००० । पर आपका कोई पेमेंट नही मिला । मुझे लगा मेरीही कुछ गलती हुई हो । नेट सर्व्हर भी स्लो था । वह बोला मेरा मोबाइल balance कम है । जल्दी बताये । इसी बीच उसने कहा आप मै जैसे बताता हु वैसे किजिये । मैने कहा ठीक है बताईये, अप ओपन करे और मेरा कोड scan करे । मैने कहा मेरा यही नंबर है । उसने कहा ठीक है आप बस मुझे फालो करे । मैने कोड scan करने पर उसने मुझे send button पर क्लिक करने को कहा । मै कुछ देर रुका और कहा की ऐसा करने से मेरे अकाउंटसे पैसे डिडक्ट होंगे आपके नही । वह बोला ऐसा नही होगा । और मैने जल्दी मे send button पर क्लिक करते ही पेमेंट उसके अकाउंट मे चला गया । मैने उससे पुछा तो वह बोला मुझे पेमेंट नही मिला । आप दुबारा से करे मै रिपेमेंट करने लगा । वह बोला ९ बार बटनको दबाये । मै कुछ समझ नही पा रहा था । इतेफाक से मे bank मे बहुत कम पैसे थे सो अगला २००० ₹ का transaction नही हुआ । मैने कहा की मेरा बलेंस कम है । वह बोला कितना है ? इस सवाल के साथ ही मुझे ठगी का अहसास हुआ । पर मै अपने २००० ₹ गवा चुका था । मैने कहा आपने मुझे ठगा है यह मै समझ गया । अगर आपमे थोडी इंसानियत और ईमानदारी है तो मेरे पैसे वापस करे । उसने कहा आपही ने मेरा नुकसान किया । मुझे पेमेंट करना है पर आपका पेमेंट ही नही आया । इस तरह मै आज दिनांक २७-११-२०२० को दोपहर ३.२० बजे के आसपास शुक्रवार को अश्विनी नक्षत्र जिसका स्वामी केतु है, ठगा गया । इसके तुरंत बाद मैने जिस मोबाइल से Call किया गया उसे आनलाईन track किया वह हरियणा
 का लोकेशन दिखा रहा था और जिस What's app  पर मुझे उसने कोड फोटो भेजी वह उडीसा का लोकोशन दिखा रहा था ।
यह घटना घटित होने के मुख्य कारण निम्न है ।
१) मेरा इंडियन आर्मी और एक सोल्जर के प्रती आदर और विश्वास यह भावनात्मक बहाव।
२) कार्य मे व्यस्तता से सखोल जानकारी न पुछना ।
३) मेरी आर्थिक जिम्मेदारियाँ ।

इसके बाद इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट मैने संबधित अप और सायबर सेल को दी । देखते है क्या नतिजा आता है ।
य़ह सब लिखने का उद्देश्य आपको सर्तक करना है । 
यह है वह शक्स जिसने मुझे ठगा ।
as per his what's app status

धन्यवाद 
आपका शुभचिंतक 
डॉ. सुहास रोकडे
Consultant Astrologer

Featured Post

Read Google books-Astrologer Dr.Suhas

www.astrotechlab.weeebly.com >