परिपक्वता सुचक संकेत
निम्नलिखित कुछ बातें आप के परिपक्व होने की सूचना देते हैं जैसे
परिपक्व है या नहीं यह जानने के लिए कुछ साइकोलॉजीकल नियम बनाए गए हैं अगर आप इन नियमों के तहत आते हैं तो आप के विचार और आचार कुछ इस तरह होंगे
या परिपक्व लोगों को
छोटी छोटी बातें उत्तेजित नहीं करती किसी भी बात को सुनकर तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय उसके बारे में पूर्णता विचार करते हैं
बाहर घूमने फिरने पार्टी में मौज मस्ती करने के बजाय घर में सुकून से रहना आराम करना उन्हें अच्छा लगता है
छोटी-छोटी बातों पर बहस करनें से बेहतर माफ करना अच्छा समझते हैं
पहली मुलाकात में किसी के बारे में राय नहीं बनाते
बेवजह किसी झगड़े में पड़ने की बजाए शांत रहना पसंद करते हैं
उम्र और अनुभव के अनुसार सोच का दायरा बढ़ जाता है
किसी से सहानुभूति या प्रेम की उम्मीद कम ही रखते हैं
आपकी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं
Visit : www.astrotechlab.com