23 मार्च तक मीन राशि में रहेगा मंगल, कुछ ऐसा होगा असर
आज से मंगल मीन राशि में रहेगा। 4 जनवरी से मंगल कुंभ राशि में आ गया था। अब 23 मार्च तक मीन राशि में रहेगा। मीन राशि में केतु है। इस राशि पर राहु की पूरी नजर भी है। मंगल के साथ केतु और मंगल पर राहु की नजर होने से अंगारक योग बन रहा है। अंगारक योग कुंडली में मंगल की शुभ या अशुभ स्थिति के अनुसार अच्छा-बुरा फल देता है। शत्रु, भूमि, साहस, चोट, रक्त, कर्जा, इन सबका कारक मंगल है। जिन लोगों के लिए मंगल की स्थिति शुभ रहेगी उन लोगों को 23 मार्च तक धन लाभ, प्रमोशन या कोई बड़ा फायदा मिल सकता है। जिन लोगों के लिए मंगल की स्थिति ठीक नहीं है उन लोगों को धन हानि, कर्जा, दुर्घटना या ब्लड संबंधी बीमारियों से परेशान होना पड़ सकता है।
Friday, February 13, 2015
मंगल परिवर्तन लाभ-हानी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
-
विज्ञान युगाचा अभिमान धरणार्या मंडळींना ज्ञानेश्वरीने विज्ञानावर कशी मात केली आहे हे त्यातील काही ओव्यांवरून लक्षात येईल. अलीकडच्या काही श...
No comments:
Post a Comment