Wednesday, September 16, 2015

श्री गणेश पर्व पर यह करे....

ॐ श्री गणेशाय नम:

अपने राशीनुसार इस गणेश पर्वपर बन रहे लक्ष्मीकारक योग का लाभ अवश्य उठाये...

मेष व वृश्चिक : गणेश जी को लाल या नारंगी
वस्त्र, बूंदी के पीले लड्डू, अनार, लाल पुष्प
चढ़ाएं। ‘ओम गं गणपत्ये नम:’ मंत्र का जाप करते
हुए दूर्वा अर्थात हरी घास अर्पित करें।
वृष व तुला : प्रतिमा पर श्वेत वस्त्र, सफेद फूल
तथा मोदक चढ़ाएं। गणेश चालीसा का पाठ
लाभदायक रहेगा।
मिथुन व कन्या : गणेश जी की मूर्त या चित्र
पर हरे वस्त्र, पान, हरी इलायची, दूर्वा, हरे मूंग,
पिस्ता आदि चढ़ाएं और अथर्वशीर्ष का पाठ
करें।
कर्क : गुलाबी परिधान से मूर्त को सुशोभित
करें। गुलाब के फूल मिश्रित खीर का भोग लगाएं
और गायत्री गणेश का मंत्र जाप करें।
सिंह : रक्त वर्ण के वस्त्र, कनेर के या लाल पुष्प,
गुड़ या गुड़ का हलवा अर्पित करें। संकट नाशक
गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
धनु व मीन : इस राशि वाले लोग पीले वस्त्र,
पीले पुष्प, बेसन के लड्डू, केले, पपीते का प्रसाद
चढ़ाएं। गणेश बीज मंत्र का जाप करें।
मकर व कुंभ : नीले वस्त्र, खोए का प्रसाद, आक
के पत्ते, नीले फूल अर्पित करें। श्री गणेशाय नम:
मंत्र का जाप करें।

www.astrotechlab.weebly.com

No comments:

Featured Post

Read Google books-Astrologer Dr.Suhas

www.astrotechlab.weeebly.com >