Monday, February 29, 2016

शहद खाने के नियम...

शहद खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान वरना ये जहर बन जाएगा

भविष्य जानने की विधी...
www.astrotechlab.weebly.com

शहद को आयुर्वेद में अमृत माना गया है। रोजाना सही ढंग से शहद लेना सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन गलत तरीके से शहद का सेवन करने से फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। इसलिए जब भी शहद का सेवन करें नीचे लिखी बातों को जरूर ध्यान में रखें।

चाय, कॉफी में शहद का उपयोग नहीं करना चाहिए। शहद का इनके साथ सेवन जहर के समान काम करता है।अमरूद, गन्ना, अंगूर, खट्टे फलों के साथ शहद अमृत है।इसे आग पर कभी न तपायें।

मांस, मछली के साथ शहद का सेवन जहर के समान है।

शहद में घी या दूध बराबर मात्रा में हानिकारक है।

चीनी के साथ शहद मिलाना अमृत में विष मिलाने के समान है।

एक साथ अधिक मात्रा में शहद न लें। ऐसा करना नुकसानदायक होता है। शहद दिन में दो या तीन बार एक चम्मच लें।

–तेल, मक्खन में शहद जहर के समान है।

शहद खाकर किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही हो तो नींबू का सेवन करें।

No comments:

Featured Post

Read Google books-Astrologer Dr.Suhas

www.astrotechlab.weeebly.com >