सूर्य-चंद्रमा बना रहे हैं वृद्धि योग गुरुवार को मेष राशि में सूर्य और सिंह राशि में चंद्रमा होने से वृद्धि योग बन रहा है। इस शुभ योग का फायदा मिथुन,कर्क,सिंह,वृश्चिक,धनु,कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को हो सकता है। मघा नक्षत्र होने से रुके हुए सरकारी कामकाज निपटाने में मदद मिल सकती है। टेंडर,टैक्स,सब्सिडी,मुआवजा आदि के रूप में पैसों का फायदा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को पेंशन,पीएफ,वीआरएस भी मिल सकता है। वहीं मेष,वृष,कन्या,तुला और मकर राशि वालों को संभलकर रहना होगा।
Online astrology www.astrotechlab.Weebly.com
No comments:
Post a Comment